दोस्तों हमारे हिन्दी ब्लाग कंप्यूटर युक्ति
में आपका स्वागत है आज मैं आपको जिस बारे में बताने वाला हूं वह आपके बहुत काम का
विषय है दोस्तों बहुत जल्द गरमीयां आने वाली हैं तेज धूप के कारण आपके घर का
तापमान भी बढ़ने लगेना व आपके घर में नमी
की स्थिति भी बहुत कम हो जायेगी तो ऐसे मे आप नहीं चाहेंगे की आपके कंप्यूटर व
लैपटॉप में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न आये तो मैं आपको बताने वाला हूं की
कैसे आप अपने लैपटॉप व कंप्यूटर को
गर्मीयों के दिनों में सुरक्षित रख सकते हैं
लैपटॉप
1. लैपटॉप यदि आप खरीद कर लाये है या फिर आपके
आपके पास आपका पुराना लैपटॉप है जो आपके हर काम में आपका साथ देता है तो ऐसे में
आप नहीं चाहेंगे की इसमें किसी प्रकार की कोई समस्या आये आप अपने लैपऑप के लिये
बढि़या जा की-पैड प्रोटेक्टर खरीद कर ले जाये और उसे लैपटॉप चलाते वक्त उसे
प्रयोग करें इससे यह होगा की अधिक गर्मी
में पसीने के कारण आपका की-बोर्ड खराब नहीं होगा
2. अपने लैपटॉप को अच्छे से साफ करके रखे जिससे
धूल के कण आपके लैपटॉप के अंदर जाकर मदर बोर्ड रैम प्रोसेसर आदि को नुकसान न
पहुंचा पाये।
3. दोस्तों अक्सर हमारी यह आदत होती है की हम
अपने लैपटॉप को काम करने के बाद कहीं भी रख देते है जैसे की अधिक नमी वाला कमरा हो
या फिर अधिक गर्मी वाला कोई स्थान या धूल भरी जगह तथा ढेर सारे कपड़ो के बीच
में दोस्तों इससे लैपटॉप की बैट्ररी लाइफ
पर बहुत बुरा प्रभार पड़ता है तथा लैपटॉप
की बोडी के टूटने स्क्रेच लगने का खतरा और गिरने का खतरा बना रहता है इसलिए आप
अपने लैपटॉप को साफ-सुथरी हवादार जगह पर रखें
कभी भी लैपटॉप को पूरी तरह बंद करके न रखें
कंप्यूटर के लिये
1. दोस्तों लगभग कंप्यूटर आज-कल कंप्यूटर सभी के घरों में हम सभी इसका इस्तेमाल
ऑफिस का काम करने, नेट चलाने, गेम खेलने तथा मूवी
देखने में करते हैं और फिर उसे बंद कर देते है, सफाई का तो कोई नाम नहीं होता क्यूंकि आपकी
लाइफ बहुत विजी है तो ऐसे में आप अपने छोटे भाई से बोलकर अपने कंप्यूटर की सफाई
करने को कह सकते है या फिर खुद अपनी दिनचर्या में 10 मिनिट का समय निकालकर सी.पी.यू, माउस और एल.सी.डी की सूती कपडे के साथ
सफाई करें
2. दोस्तों
गर्मी के दिनों में आप अपने कमरों में कूलर ए.सी का अत्यधिक प्रयोग करते
है इसके साथ की अपने कंप्यूटर का प्रयोग करते है यह गलत है कभी भी कूलर तथा ए.सी
की अत्यधिक हवा में कंप्यूटर नहीं चलाना चाहिये क्योंकि कूलर में उपस्थित पानी
हवा के सहारे आपके कंप्यूटर स्क्रिन पर गिरता है
जिससे उसके खराब होने के आसार अधिक बढ़ जाते है हो सके तो कंप्यूटर को इन सबसे निश्चित दूरी पर रखें।
3. बेहतर पर्फोरमेंस के लिऐ जितना हो सके c:drive में स्टोरेज कम रखे और अच्छे एंटीवायरस का
प्रयोग करना न भूले यदि आप अपने कंप्यूटर
पर इंटरनेट चलते हैं तो साथ ही बड़ी अथवा बिना काम की एप्लिकेशनस् को कंप्यूटर से हटा दें।
facebook se messge icon ko hide kaise karein ?
4. दोस्तों आप अपने कंप्यूटर पर जिस की-बोर्ड को इस्तेमाल
कर रहें है उसके पास कभी चाय, पानी या स्नेक्स आदि का सेवन न करे ऐसा करने
से इनके कण आपके की-बोर्ड को खराब व टाईट कर सकते है नीयमित की बोर्ड की कीज से
धूल साफ करते रहें और अपने कंप्यूटर तथा उसके सारे पार्टर् को किसी भी पतले या
सूती कपड़े से ढक कर रखें जिससे धूल का खतरा कम बना रहेगा।
5. कप्यूटर के आस-पास बुक्स कपडे स्कूल बैग
जैसी चीजे न रखे उसे पूरी तरह के खूले
वातावरण में रहने दे कंप्यूटर उपयोगी चीजों मे निश्चित दूरी बनाकर रखें जिससे हवा का प्रभाव सही से होता रहेगा, अपने कंप्यूटर को चूहों
से बचाकर साफ स्थान पर रखे वर्ना वो आपकी जेब खाली कर सकते है
android apps par fake error lock lagane ki jankari
नोट- अपने कंप्यूटर के सी.पी.यू को अच्छे से साफ करके रखे और आप जिस एंटिवायरस का प्रयोग कर रहे है उसे
समय-समय पर अपडेट करते रहे। बिना एंटिवायरस के सभी इंटरनेट का प्रयोग न करें क्यूंकि
वायरस आने का मुख्य साधन इंटरनेट ही होता है। आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कोमेंट बॉक्स में जरूर बतायें
गर्मीयों के दिनों में कैसे अपने पीसी कंप्यूूटर को सुरक्षित रखें।
Reviewed by jeet
on
February 17, 2018
Rating:
No comments:
Thanks For Your Comment ..... :)