कंप्‍यूटर के लिये बेहतरीन Top 5 एंटिवायरस ।

हैल्‍लों दोस्‍तों आज में आपके साथ ऐसी जानकारी शेयर करूंगा टोप एंटिवायरस के बारे में आपके लैपटॉप  या कंप्‍यूटर के लिये दोस्‍तों यदि आपके पास लैपटोप या कंप्‍यूटर है तो आपको उसमें  एक अच्‍छे से एंटिवायरस का प्रयोग करना बहुत ही जरूरी है, क्‍योंकि यदि आप अपने कंप्‍यूटर पीसी में एंटिवायरस  नहीं रखोगे तो आपके पीसी में बहुत सारी परेशानीयां खड़ी हो सकती है,  दोस्‍तों मेरे पास एक लैपटोप और एक  कंप्‍यूटर है जिसमें शुरू से ही एंटिवायरस डले  हुऐ हैं, मै बिना एंटिवायर के कंप्‍यूटर में कोई काम नहीं करता क्‍योंकि इससे कंप्‍यूटर में वायरस और कंप्यूटर की स्‍पीड कम होने का खतरा बढ़ जाता है। दोस्‍तों वायरस की वजह से आपके पीसी और कंप्‍यूटर में बहुत सी परेशानीयां खड़ी हो सकती है, जैसे आपके कंप्‍यूटर का बार बार प्रोग्राम नोट रिस्‍पोंडिंग बताना किसी फाईक का देर में आपन होना की-बोर्ड का ठीक से काम न करना और भी बहुत सी समस्‍याएं आ सकती हैं और इससे आपके कंप्‍यूटर और लैपटोप की रैम एंव हार्ड डिस्‍क के खराब हो जाने का खतरा भी बढ़ जाता है।  दोस्‍तों आज में आपकी इस समस्‍या को दूर कर दूंगा और आपके लैपटोप और कंप्‍यूटर के लिये  कौन  सा एंटिवायरस  सब से  अच्‍छा होगा तो दोस्‍तों चलिये पता करते हैं।
computeryukti
copyright : computeryukti

टॉप 5 एंटिवायरस  पी.सी और कंप्‍यूटर के लिये।
  
दोस्‍तों  आज दुनिया के वेस्‍ट एंटिवायरस की जानकारी आप लोगों के साथ शेयर करूंगा की आपके पी.सी तथा कंप्‍यूटर के लिये सबसे अच्‍छ कौन का एंटिवायरस है लेकिन दोस्‍तों कुछ लोग सोचते हैं की मै एंटिवायरस फ्री में इस्‍तेमाल करूंगा, दोस्‍तों में बताना चाहुंगा की ये बिल्‍कुल ठीक  नहीं है क्‍यंकि फ्री एंटिवायरस ठीक से काम नहीं करता । दोस्‍तों आप एंटिवायर अपने वजट में खरीद सकते यह एंटिवायरस की कीमत 450 से लेकर 600 रूपये तक में आप किसी भी कंप्‍यूटर की शॉप  से खरीद सकते हैं  यह 1 साल तक के लिये काम करता है 1 साल पूरा हो जाने के बाद आप इसे फिर से खरीद सकते हैं दोस्‍तों में आपको  बताना चाहूंगा की आप अपने लैपटोप तथा कंप्‍यूटर में paid  एंटिवायरस का इस्‍तेमाल करें। जिससे आपके कंप्‍यूटर की वायरस के सुरक्षा बनी रहेगा और वायरस सं‍बंधि कोई समस्‍या नहीं आयेगी और कंप्‍यूटर को बार-बार फॉर्मेट नहीं कराना पड़गा।

1. Net Protector Anivirush - दोस्‍तों मेरी माने तो एन पी एवी आपके लैपटोप और कंप्‍यूटर के लिये बहुत ही अच्‍छा एंटिवायर से साथ ही आपको इसके सारे सारे कमांड आसानी से समझ में आ जायेगे दोस्‍तो यदि आप टोटल प्राटेक्‍सन लेना चाहते है तो Net Protector total anivirus खरीदें यह आपके कंप्‍यूटर को बढिया प्रोटेक्‍सन देगा इसकी कीमत 550 रूपये है यह आपके लैपटोप को बेहतर प्रोटेक्‍सन देगा और यदि आपका वजट कम है तो आप Net Protector premium  खरीद सकते है जिसकी कीमत मात्र 450 रूपये है  यह टोटल वाले से थोड़ा कम सेवायें देगा पर वायर को आने से रोकेगा यादि आप इसे ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो नीचे क्लिक कर खरीद लें


2. ecan Antivirus- दोस्‍तों अभी में अपने लैपटोप में  इसी एंटिवायरस का प्रयोग कर रहा हूं यह एंटिवायस बहुत ही अच्‍छा है पर 1 Net Protector के मुकाबले थोडा समझने में हार्ड सा है यह भी आपके कंप्‍यूटर का बेहतरीन प्रोटेक्‍सन देता है आपके कंप्‍यूटर को  मालवेयर टोरोजन एंटी स्‍वायवेयर एंटि ऐडवेयर  एंटी की-लोग्‍ग फिसिंग एंटिस्‍पाम स्‍पाम फायरबॉल  रियल टाईम प्रोटक्‍सन  तथा और भी बहुत कुछ प्रदान करता है  दोस्‍तो ecan antvirus total  की कीमत मात्र 450 रूपये है यह आपको आसानी से आपके वजट के अनुसार बाजार में मिल जायेगा। इसे ऑनलाईन खरीदने के लिये नीचे क्लिक करें



3.Quick Heal Antivirus - यह सभी एंटिवायरस का बाप माना जाता है क्विकहील  और इसका प्राईस थोड़ा ज्‍यादा है लेकिन  यह बहुत बेहतरीन एंटिवायरस माना जाता है  ऐसा मैने पता किया है हालाकी इसे मैने अभी तक इस्‍तेमाल नहीं किया  तो मै आपको बताना चाहूंगा की यदि आप एंटिवायरस लेने के मूड मे है तो इसके बारे में एक बार जरूर चर्चा करें।  अगर आपके पास 2-4 कंप्‍यूटर है तो आप  3-4 यूजर  क्विकहीन खरीद सकते है फायदा यह है की प्राईस कम लगेगा इसमें आपको मिलेगा Quick Heal  Total Security, Quick Heal Internet Security,  Quick Heal Mac,  Antivirus for sever quick and Quick Heal pc tuner इसे एक बार खरीद कर इस्‍तेमाल करके जरूर देखे इसे ऑनलाइन खरीदने के लिये नीचे क्लिक करें।


4. K7 Antivirus - दोस्‍तों  जब मैने नया लैपटोप खरीदा तो सबसे पहले मैने इसे ही इस्‍तेमाल किया यह भी  बहुत बढिया एंटिवायरस है इसके कमांड समझना बहुत आसान है यह आसानी से अपडेट हो जाता है और आपके कंप्‍यूटर को बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करता है इसे ऑनलाइन खरीदने के लिये नीचे क्लिक करें


5. AVG Antivirus - दोस्‍तों अगर आप अपने कंप्‍यूटर या लेपटोप में फ्री एंटिवायरस इस्‍तेमाल करना चाहते है तो यह आपके लिये बहुत बढिया एंटिवायरस रहेगा आप इसको खरीद भी सकते हैं और मुफ्त भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं  इसे नीचे लिंग पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं


दोस्‍तों यह मेरी नजर में बहुत ही बढिया एंटिवायरस है इनके अलवा और भी है जो हैं  Northon Security,  Avast Antivirush, Bitdefender Antivirus इनकी ऑ‍फीशियल वेबसाईट पर जाकर आप इन्‍हे खरीद सकते है यह बाजार में भी उपलब्‍ध हैं।




नोट- दोस्‍तों यदि आपने  एंटिवायरस ले रखा है तो उसे समय-समय पर अपडेट करना बहुत ही जरूरी है इससे आपके एंटिवायरस को नई प्रोसेसिंस फाईल्‍स मिलती है। आपको हमारी पोस्‍ट कैसी लगी नीचे कॉमेंट बॉक्‍स में जरूर बताये अन्‍य किसी जानकारी  तथा ई-मेल पर नये टिप्‍स और ट्रिक्‍स के लिये कंप्‍यूटर युक्ति को सब्‍सक्राईब जरूर करें। 
कंप्‍यूटर के लिये बेहतरीन Top 5 एंटिवायरस । कंप्‍यूटर के लिये बेहतरीन Top 5  एंटिवायरस । Reviewed by jeet on February 20, 2018 Rating: 5

1 comment:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.