हेलो फ्रेंड्स आज में आपको एक ऐसी खास चीज़ सीखने वाला हूँ जिसके बारे में आप सोचते होंगे की यार जिस तरह से हमारे पास हर काम को जल्द से जल्द पूरा करने का शॉर्टकट होता है उसी तरह काश हमारे कंप्यूटर में ज्यादा काम आने वाले शॉर्टकट को बिना माउस के सहारे कीबोर्ड से ओपन कर सकते तो दोस्तों में आपको बताने वाला हूँ की किस तरह आप अपने कंप्यूटर और लेपटॉप में किसी भी फाइल और फोल्डर तथा शॉर्टकट के सॉफ्टवेर की शॉर्टकट की कैसे बना सकते हैं तो चलिए जानते है कैसे ?
1 . सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लेपटॉप से उस फाइल फोल्डर या सॉफ्टवेर को सेलेक्ट करते है जिसका आपको शॉर्टकट बनाना है मैने यहाँ एक Google Crome के सॉफ्टवेर को चुना है, आप जिस फाइल फोल्डर का शॉर्टकट के बनाना चाहते है उसे सबसे पहले Right Click कर Send To पर क्लिक करने के बाद Desktop पर क्लिक करे जिससे उसका शोर्टकट डेस्कटॉप पर आ जायेगा
Click Start- Select any Softwere or File-Send to- Desktop.
1 |
2. दोस्तों अब आपको डेस्कटॉप पर जाकर अपने द्वारा सेलेक्ट किये फाइल या सॉफ्टवेर पर राइट क्लिक करना है और Properties पर Click करना है।
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें जरूर बताये और दोस्तों एक और सुचना भारत की नदिया खतरे में हैं जिसके लिए आपके जरुरत है आप बस दिए गए इस न. 80009 80009 पर मिस्ड कॉल करें और नदी अभियान में सहयोग दें .
जानिए कंप्यूटर में किसी भी सॉफ्टवेर की शॉर्टकट की कैसे बनाये ?
Reviewed by jeet
on
September 15, 2017
Rating:
No comments:
Thanks For Your Comment ..... :)