आज मैं आप लोगों के लिये लाया हूँ कि कैसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर का स्क्रीन लॉक बैकग्राउंड कैसे बदल सकते है दोस्तों कैसा रहेगा कि यदि कोई आपके पर्सनल कंप्यूटर की लॉक स्क्रीन पर आपका लगाया हुआ पसंदीदा वॉलपेपर देखे और कहे ये कैसे किया तुमने तो दोस्तों में आपको बताने वाला हूं उस ट्रिक के बारे में जिसे आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर लगाकर उसे एक बेहतरीक लुक दे सकते है-
1. सबसे पहले आपको इस लिंक Tweaklogo पर जाकर एक सोफ्टवेयर डाउनलोड़ करना है, लेकिन दोस्तों ये एक जिप फाइल है इसको एक्सट्रेक्ट करने के लिये आपको एक और सोफ्टवेयर की जरूरत पडेगी जो आपके रोजमर्रा के कामों में आपकी सहायता कर कर सकता है, इस सोफ्टवेयर को आप यहां WinRar करके डाउनलोड़ भी कर सकते हैं।
2. Tweaks.com Logon Change- दोस्तों इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड़ करने और ऐक्सट्रेक्ट करने के बाद इसे अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लें, और रन बटन पर क्लिक कर दें जिससे यह ओपन हो जायेगा।
3. Change Logon Screen पर क्लिक करें.
4. अपने पसंद का वॉलपेपर सेलेक्टर करें फिर ओके करें.
5. टेस्ट पर क्लिक करें जिससे आपको आपके द्वारा चुना गया वॉलपेपर दिखायी देगा फिर एंटर कर दें तो दोस्तों जब भी आपका कंप्यूर लोगऑन होगा या पासवर्ड मांगेगा तो आपको विंडो के वॉलपेपर की जगह आपका पसंदीदा वॉलपेपर दिखेगा।
तो दोस्तों पोस्ट कैसी लगी कृप्या कॉमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें और इस पोस्ट को अपने दोस्तेां के साथ शेयर करें। :-) दोस्तों एक और सुचना भारत की नदिया खतरे में हैं जिसके लिए आपके जरुरत है आप बस दिए गए इस न. 80009 80009 पर मिस्ड कॉल करें और नदी अभियान में सहयोग दें .
कैसे अपने कम्प्यू्टर की लोक स्क्रीन का बैकग्राऊंड फोटो बदलें ?
Reviewed by jeet
on
September 16, 2017
Rating:
No comments:
Thanks For Your Comment ..... :)