दोस्तों स्वागत है आपका हमारी हिंदी टिप्स और ट्रिक की बेवसाइट कंप्यूटर
युक्ति पर आज में आपको जिस समस्या के बारे में बताने जा रहा हूं वह कंप्यूटर तथा
लैपटॉप में बहुत ही आम है, जी हां वह समस्या है लैपटॉप और कंप्यूटर में साउंड न आना जिसका मुख्य कारण है आपके लैपटॉप या
कंप्यूटर में Sound
Drivers का न होना अक्सर जब हम कंप्यूटर फोर्मेट करवाते है तो दुकानदार आपके लैपटॉप तथा कंप्यूटर में Mother Board की सीडी से कंप्यूटर के बेहद उपयोगी ड्राईवर्स डालते
है जो है-
1. साउंड ड्राईवरस्
2. वीडियो ड्राईवस् ( इसके न होने की वजह से कंप्यूटर
में एचडी वीडियो के पिक्सल टूटे आते है और वीडियो का रुक कर चलना)
3. लैन ड्राईवर
4. ब्लूटूथ ड्राईवर
5. और भी बहुत से.....
इन सब से आपके कंप्यूटर व लैपटॉप में न होने से आपको बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है दोस्तों हम जिस टोपिक पर चर्चा कर रहें है वह है की कंप्यूटर व लैपटॉप से नो साउंड का ऐरर् कैसे हटायें और अपने कंप्यूटर के लिये ड्राईवरस् कैसे डाउनलोड यहां से करें दोस्तों आज में आपको एक ऐसे बेहतरीन सोफ्टवेयर के बारे में बताउंगा जिसके बारें में शायद आपने जरूर सुना होगा और यदि आपको इसके बारे में आपने नहीं सुना तो आप बिल्कुल सहीं बेवसाईट पर आये है।
Computer aur Pc mein Drive na hone ka kaaran..?
दोस्तों सबसे पहली समस्या यहीं
है के आप कहीं से भी देख कर अपना कंप्यूटर फोर्मेट कर लेते है लेकिन उसमें ड्राईवरस्
डालना भूल जाते है, दूसरा है आपके कंप्यूटर में एंटिवायरस का न होना
इसके न होने से कंप्यूटर पीसी में वायरस का हमला हो जाता है जो आपके सिस्टम पर हमला
कर देता है जिससे कुछ ड्राईवस् करप्ट हो जाते है और फिर किसी भी सोफ्टवेयर को चलने
में समस्या पैदा होने लगती है जानीये बेहतरीनएंटिवायरस कैसे चुने।
Leptop aur Computer me Speak mode chek karein..!
विंडो स्क्रीन के नीचे टास्कबार में साउंड के आईकन की तरफ देखे कहीं वो म्यूट तो नहीं क्योंकि कभी हम गल्ति से हमारे साउंड को म्यूट पर कर देते है जिसका हमें याद नहीं रहता
इसके लिये पहले फोटों में दिये
अनुसार साउंड के ऑप्सन पर राईट क्लिक करें
फिर Volume control
option पर क्लिक करें उसके बार
एक छोटी सी विंडो खुलेगी जिसमें आपको चित्र अनुसार दिखाई देगा यह विंडों7 की इमेंज
है.. सारे ओप्सन
को चैक कर ले जैसे की
Playback यदि कोई ड्राईवर की समस्या होगी तो यहा पर एरर दिखेगा
Recording
Sounds
Communications इसमें वॉल्यूटर को 80 तक रहने दें।
ReTalk High Defination Audio
जी हां दोस्तों यह सोफ्टवेयर आपके
कंप्यूटर या लैपटॉप से नो साउंड की
समस्या को दूर कर देगा मेरे एक दोस्त के
लैपटॉप में भी यही समस्या थी जब मैने उसे इस सोफ्टवेयर को इस्तेमाल करने की सलाह दी उसके बाद उसका लैपटॉप
में साउंड सिस्टम काम करने लगा यह विंडो एक्स-पी, विंडो7 और अन्य सभी विंडोंज में वर्क करता है इसका
साईज है मात्र 413mb का है जिसे आप असानी से डाउनलोड कर सकते है यहां क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें
डाउनलोड करने के बाद उसे इंस्टॉल कर लें फिर इसे ओपन करें दोस्तों यदि
आप इसे अपने कंप्यूटर में यूज करने वाले है तो सबसे पहले अपने म्यूजिक सिस्टम को सी.पी.यू के कनेक्ट कर लें जिससे इस सोफ्टवेयर को आपके
म्यूजिक सिस्टम तक कमांड देने में आसानी हो यदि फिर भी आपका साउंड सिस्टम काम नहीं कर रहा है तो फिर आपके Sound card में समस्या है इसें सर्विस सेंटर जा कर चैक करा लें।
कंप्यूटर में होने वाली अन्य किसी समस्या के लिये नीचे कमेंट बॉक्स में हमें
बतायें या फिर हमें info@computeryukti.com पर मेल करें। हमारी जानकारी को शेयर करना न भूलें। ☺
Computer mein sound nahi aa raha hai kya karein..?
Reviewed by jeet
on
February 25, 2018
Rating:
pc start kar raha hu to pc start hone wali aawaz aa rahi hai lekin song nahi chal raha hai music player se
ReplyDeletehamne realtek audio driver download kar rakha hai pfir bhi sound nahi aa raha hai
ReplyDeletei was face this same issue with my computer sound and after installing realtek driver its still not working but at the end i was found the complete solution to fix this problem hare
ReplyDelete