Computer mein Files aur Folders ko kaise Lock karein?

दोस्‍तों आज में आपके  लिये  लाया हूं  एक ऐसी युक्त्‍िा  जिसकी आपको  आपके कंप्‍यूटर या लैपटॉप में बहुत जरूरत पड़ती है  हमारे एक रीडर ने  हमसे पूछा की  मेरे दोस्‍त मेरी पर्सनल चीजों को देखते है जो मुझे अच्‍छा नहीं लगता और में उसे लॉक करना चाहती हूं तो  क्‍या अपने कंप्‍यूटर में किसी भी फाईल और फोल्‍र्डस को Lokc  किया जा सकता है तो मैने उन्‍हें कहा की जी हां  बिल्‍कुल किया जा सकता है तो  आज में एक छोटे से Softwere के  सहारे कैसे अपने कंप्‍यूटर से किसी भी फाईल या फोल्‍डर्स को कैसे लॉक करें इसके जानकारी में आपसे शेयर करूंगा।

1. किसी  भी फाईल और फोल्‍डर को लॉक करने के लिये आपको सबसे पहले winrar नाम के  इस Softwere   को Download करना होगा  या ये  आपके कंप्‍यूटर में पहले से होगा डाउनलोड करने के  बाद इसे अपने कंप्‍यूटर में इंस्‍टाल कर लें ।
2. अब जिस फाईल पर आपके पासवर्ड लगाना है उस फाईल पर जाकर आपको RightClick करना   है और फिर Add to Archive पर Click  करना है  क्लिक करने के बाद आपके कंप्‍यूटर में Winrar का  सोफ्टवेयर ओपन होगा जिसमें आपको Brouse  पर क्लिक  करके  वो  जगह सिलेक्‍ट करनी है जहां पर आपको अपनी लॉक फाईल सेव करनी है उस जगह को सिलेक्‍ट करने के बाद सेव पर क्लिक कर दें। 

3. अब आप चाहे तो अपना Archive  Format.  बदल सकते है या फिर  कोई बाद नहीं  जैसे है वैसा रहने दीजिऐ
4. अब बांय तरफ आपको Set password का एक ओप्‍सन दिखेगा इसके ऊपरे आपको  archiving options जिसपे आपको किलक करना है, फिर आपको Set password पर क्लिक करना है और आपका मन चाहा पासवर्ड डालना है और फिर एक बार कनफर्म कर देना है और ओके पर क्लिक कर देना है बस आपकी फाईल लॉक हो चुकी है अब जब भी आप उस फाइल को ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड पूछा जाऐगा।
5 अब आपने जिस जगह पे अपनी फाईल को सेव किया था वहां पर जाकर देखें की क्‍या अपकी फाईल पर पासवर्ड लग चुका है उसे ओपन करके देखें  लेकिन  ये फाईल अगल से कॉपी हो कर बनी है तो आपको  अपनी पुरानी फाईल  हटा देनी है जिससे आपकी ये फाईल उसकी जगह सहीं रहें।
Computer mein Files aur Folders ko kaise Lock karein? Computer mein Files aur Folders ko kaise Lock karein? Reviewed by jeet on October 06, 2017 Rating: 5

No comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.