android apps par fake error lock lagane ki jankari

हैल्‍लों दोस्‍तों आज में आपके लिए लेकर आया हूं एक ऐसी ट्रिक जिसे आजमा कर आपको बहुत फायदा मिलेगा दोस्‍तों कभी कभी आपका कोई दोस्‍त या परिवार में कोई सदस्‍य आपसे आपका मोबाईल फोन ले लेते हैं और  आपके काम की एप्‍लीकेशनस् को चेक करे लगते है, जैसे- वाट्सएप, फेसबुक आदि। और ये आपको अच्‍छा नहीं लगता तो आज में आपके लिये लेकर आया हूं एक ऐसी जानकारी जिससे आप अपने मोबाइल मे इनस्‍टॉल करने के बाद इस्‍तेमाल कर सकते हैं, दोस्‍तों यह एक ऐसा सोफ्टवेयर है  जिससे सेट करने के बाद यदि कोई आपका दोस्‍त या कोई भी आपका मोबाईल खोलेगा और उसमें वाट्सऐप ओपन करेगा तो उसे एक Error Message Show होगा। दरअसल यह एक जाल होगा जिसके बारे में सिर्फ आपको ही जानकारी होगी की इसे चुटि‍कयों में कैसे ओपन करें इसे आपका कोई साथी  मोबाइल में खराबी समझ कर बंद कर देगा तो आईये शुरू करते है।

Step 1  सबसे पहले आपको प्‍ले स्‍टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है। इस लिंग पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते है। या फिर इसे अपने ब्राउजर से भी डाउनलोड कर सकते है जिसका लिंग से डाउनलोड कर सकते है।
play store  AppLock 
Server2    AppLock

ComputerYukti
ComputerYukti

Step 2  इसे डाउनलोड करने के बाद ओपन कर लें फिर आपको  सबसे पहले मास्‍टर पिन सेट करने के लिये बोला जायेगा।  जो आप अपने हिसाब से सेट कर लें और एक बार फिर कनफर्म कर लें जो पिन आपने सेट किया है। फिर ओके कर दें।


Step 3  अब आपको + पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको उस ऐप को सिलेक्‍ट करना है, जिसपर आप फेक ऐरर का मैसेज लगाना चाहते है।
ComputerYukti
Step 4 ऐप सिलेक्‍ट करने के बाद आपको + पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके सामने एक Notification दिखेगा जिसमें आपसे फोन के सिस्‍टम मे जाकर  App Lock को  शुरू करने के लिये  कहा जायेगा आप ओके पर क्लिक कर दें फिर ऐप लॉक को स्‍टार्ट कर दें  और ओके करके  back button  दबाकर आपस चले जायें
computeryukti

Step 5 दोस्‍तों अब आपको ऐप लॉक की लिस्‍ट में वो ऐप्‍स दिेखेगे जो आपने सिलेक्‍ट किये थे।  अब आप fake पर क्लिक कर दें और जो भी नोटिफिकेशन आये उसे पढ़ ले और ओके कर दें
अब आप जब भी उस ऐप को खोलेंगे आपके सामने  फेक ऐरर मैसेज सो होगा  आप ok को दबायें रखें जिससे आपका ऐप चालू हो जायेगा और  आपने जो पिन डाला था उसे भी Enter कर दें ।
Read more  

WINDOW7 MEIN FILES & FOLDERS KO HIDE KAISE KAREIN?

नोट- एक बार ok करने पर ऐप्‍प बंद हो जायेगा।  
android apps par fake error lock lagane ki jankari android apps par fake error lock  lagane ki jankari Reviewed by jeet on February 04, 2018 Rating: 5

2 comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.