Window7 mein invisible folder kaise banayein ?

हैल्‍लो दोस्‍तों कंप्‍यूटर युक्ति पर आज में आपके लिये लेकर आया हूं एक ऐसी जानकारी जो आप सब के लिये बहुत उपयोगी साबित होगी।  आज में आपको विंडो 7 में किस तरह से किसी भी फोल्‍डर को  गायब यानी हाईड कैसे करें इसकी ट्रिक बताउंगा  इस ट्रिक को एप्‍लाई करने के बाद आपके डेस्‍कटोप से फोल्‍डर गायब हो जायेगा  इसमें आपको  किसी प्रकार की कोडिंग की या किसी सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी।

1 सबसे पहले आपको अपके  डेस्‍कटॉप पर एक न्‍यू फोल्‍डर बना लेना है



2  अब आपको स्‍टार्ट मेन्‍यू पर क्लिक करके  टाईप करना है character map जो सर्च रिजल्‍ट में  character map
 दिखेगा फिर उसे ओपन कर लेना है।


3 character map ओपन करने के बाद आपको बहुत सारे केरेक्‍टर दिखाई देगे जिसमें से आपको  ब्‍लैंक कैरेक्‍टर सिलेक्‍ट करना है  फिर नीचे सिलेक्‍टर करने के बाद कॉपी पर क्लिक कर देना है।


4 अब जो आपने नया फोल्‍डर तैयार किया था उसको री-नेम करके या जिस भी फोल्‍डर को आप छिपाना चाहते है, उसे री-नेम करके control + v दबाकर paste  कर दें, अब आपका फोल्‍डर पर कोई नाम नहीं दिखेगा जैसा आप स्क्रिन पर देख सकते है।


5 अब आपको उस फोल्‍डर पर राईट क्लिक करके  properties पर किल्‍क करना है  और customize  पर क्लिक करना है, उसके बाद change icon  पर क्लिक करना है


6 क्लिक करने के बाद आपको आईकंस् में से ब्‍लेंक आईकंस्  में से सफेद आईकन सिलेक्‍ट करना है जो आपको दिख न रहा हो फिर ओके  पर क्लिक कर देना है।  अब आप देखेगे की आपके डेस्‍कटॉप से  आपका बनया हुआ फोल्‍डर गायब हो चुका है।

नोट -  गायब फोल्डर देखने के लिए आप डेस्कटॉप  आप keyboard  पर  cntrl+A  दबाना है जिससे सारे आइकॉन सिलेक्ट  हो जायेगे और आपको गायब आइकॉन भी सेलेक्ट होने की वजह से दिखने लगेगा 

किसी भी प्रकार की समस्या  कमेंट बॉक्स में लिखें 


Window7 mein invisible folder kaise banayein ? Window7 mein invisible folder kaise banayein ? Reviewed by jeet on February 05, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.