Computer Leptop Me Drivers Kaise Dalein ...?


दोस्‍तों यह पोस्‍ट  उन लोगों के लिये उपयोगी है जो कंप्‍यूटर ड्राईवरस के बारे में ज्‍यादा नहीं जानते यह कंप्‍यूटर का वह आवश्‍यक अंग माना जाता है जिसका काम  हाई क्‍वालिटी की वीडियों को बिना रूके चलाना एंव ध्‍वनी को आउटपुट में देने का काम ओ‍डियों ड्राईवरस् करते हैं कंप्‍यूटर के लिये बहुत से ऐसे ड्राईवस् बनाये गये है जो यदि कंप्‍यूटर में नहीं होगे तो कंप्‍यूटर ठीक प्रकार से कार्य नहीं करेगा यदि आपके कंप्‍यूटर में  ठीक तरह से काई कार्य नहीं हो रहा है तो हो सकता है उसका कारण आपके लैपटॉप कंप्‍यूटर में ड्राईवरस् का न होना हो। आज की यह जानकारी  कंप्‍यूटर में ड्राईवर कैसे डालें तथा कौन सा ड्राईवर नहीं है यह पता करने के बारे में यह पोस्‍ट मैने आपके लिये तैयार की है जिससे आप जान सकें की मेरे कंप्‍यूटर में क्‍या समस्‍याहै तो सबसे पहले में आपको बताउंगा की कैसे अपने कंप्‍यूटर में मिसिंग ड्राईवर्स का पता लगाये।

Computer mein missing Drivers kaise pata karein....?


दोस्‍तों आपने देखा होगा की जब आप कोई भी पेनड्राईव, कार्ड रीडर या यूएसबी केवल आदि आप अपने सीपीयू के यूएसबी पोर्ट में इनसर्ट करते है, तब कभी-कभी  आपके टास्‍क बार में एक USB Does Not Recognize का मैसेज आता है, इसका मुख्‍य कारण ड्राईवस् का करप्‍ट हो जाना तथा कंप्‍यूटर में किसी पुराने ड्राईवर के ठीक तरह से कार्य न करने की वजह से होता है, इसके लिये आप अपने सीपीयू के पीछे वाले स्‍लोट का प्रयोग करें।  शायद आपकी बात बन जाये, कंप्‍यूटर की मिसिंग ड्राईवर्स  का पता लगाने के लिये सबसे पहले  कंप्‍यूटर के डेस्‍कटोप पर दिये  माय कंप्‍यूटर के आईकन पर राईट क्लिक करें इसके बाद मैनेज पर क्लिक करें, थोडा सा रूके इसके बाद एक विंडो खुलेगी आपको डिवाईस मैनेजर पर क्लिक करें थोड़ा सी देर में आपको वो सब ड्राईवर्स दिखाई देखेगे  आपको चित्र 2 के अनुसार साउंड, वीडियो एंड गेम कंट्रोलर पर क्लिक करना है।  अगर आपका कोई साउंड ड्राईवर मिस है तो वो आपको दिखने लगेगा और कोई ड्राईवर मिस है तो आप और ओप्‍सन  पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
1

2

Winow7 mein Driver DownLoad aur Update kaise kare....?

मैं आपको जिस सोफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहा हू उसे डाउनलोड करने के बाद आपको नेट की 

जरूरत होगी क्‍योंकि यह कंप्‍यूटर में मिसिंग ड्राईवर्स को स्‍कैन करके के बाद ऑनलाईन ही डाउनलोड तथा इनस्‍टोल करता है
Driver Pack Soluton
इस सोफ्टवेयर की मदद से आप अपने कंप्‍यूटर में  स्थित किसी भी ड्राईवर को अपडेट कर सकते है तथा किसी भी मिसिंग ड्राईवर को इंस्‍टोल कर सकते है यह स्‍केन कर आपको सब कुछ बता देगा इसे डाउनलोग करने के लिये नीचे क्लिक करें  दोस्‍तों  अपने कंप्‍यूटर में नेट जरूर ऑन रखें आप ऑनलाईन भी ड्राईवर अपडेट कर सकते है और ऑफलाईन भी


kisi bhi  samasya ke liye neeche comment box me likh kar jarur batayein aur is post ko share jarur kare..



Computer Leptop Me Drivers Kaise Dalein ...? Computer Leptop Me Drivers Kaise Dalein ...? Reviewed by jeet on February 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.