Mobile Se Train Ki Current Location Status Pata Kaise Karein -Train Current Location ?



दोस्‍तों अगर आप जानना चाहते है कि कैसे अपने मोबाईल से किसी भी ट्रेन को लाईव ट्रेक कैसे करें तो आप बिल्‍कुल  सहीं बेवसाइट पर आये हैं, आज हम आपको बतायेंगे कि कैसे अपने  स्‍मार्टफोन से चुटकियों में घर बैठे या यात्रा करते समय ट्रेन की लाईव लोकेशन ट्रेक कैसे करें दोस्‍तो आज के जमाने में यह पोसिबल हो गया है कि हम बैठे-बैठे अपने मोबाईल से किसी भी चीज की जानकारी प्राप्‍त कर सकते है।  और भी बहुत कुछ जैसे बिजली का बिल भरना, मोबाईल रीचार्ज, ऑनलाईन टिकिट बुकिंग आदि  हम मोबाईल  से ही कर सकते हैं। Train ki Ticket Bhi Online बुक होने लगी हैं।

Mobile App se Train ki Current location janna..?

दोस्‍तों आप फ्री में ऐप्‍प से भारतीय रेल्‍वे की सारी ट्रेनों की जानकारी मोबाईल पर ही देख सकते हैं, भारतीय रेल्‍वे  की वैसे तो कई एंड्रोइड एप्‍लीकेशनस् है जिससे आप लाईव ट्रेन का पता कर सकते हैं, यह आपको बहुत अच्‍छी सुविधा देगा, जिससे किसी भी यात्री को किसी भी दिक्‍कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ComputerYukti
copyright:ComputerYukti

Where Is My Train : Indian Railway And PNR Status

किसी भी ट्रेन की लाईव स्‍टेटस तथा लोकेशन की जानकारी के लिये Where Is My Train : Indian Railway And PNR Status एक बहुत ही बढिया मोबाईल एप्‍लीकेशन है, इस ऐप्‍प को इंस्‍टॉल करने के बाद आप अपने द्वारा सर्च की गई ट्रेन की सारी जानकारी आपकी आंखों के सामने देख सकते हैं।  यह ऐप्‍प बिल्‍कुल फ्री है। साथ ही रेल्‍वे रिर्जेवेशन करने वाले यात्रियों की वेटिंग की जानकारी और PNR स्‍टेटस भी आप इस एप्‍प के द्वारा पता कर सकते हैं और सीटों की भी जानकारी ले सकते हैं। इसमें ऑफलाईन मोड भी है।
इस एंड्रोईड एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिये नीचे क्लिक करें।

google play Where is my train app

दोस्‍तों इसके साथ ही ट्रेन का किराया, टैन कैंसेल होने की जानकारी, लेट होने की जानकारी पीछे छूटे प्‍लेटफोर्म तथा आगे आने वाला प्‍लेटफोर्म की सहीं समय के साथ जानकारी आप यहां से प्राप्‍त कर सकते हैं।


और पढ़ें 

Mobile Se Train Ki Current Location Status Pata Kaise Karein -Train Current Location ? Mobile Se Train Ki Current Location Status Pata Kaise Karein -Train Current Location ? Reviewed by jeet on February 23, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.