हल्लों दोस्तों आज में एक ऐसे मुद्दे पर आपको बताने जा रहा हूं कि जिसके बारे में आप सोचते
हो तो मन में खयाल आता होगा कि कहीं ये
सच में मेरी फेसबुक आई-डी हैक न कर ले, आपका कोई
भी दोस्त आपसे पूछता होगा कि भाई बस 2 मिनिट में मेरी आई-डी हैक हो जायेगी ऐसा वैसा बस तू देख और आप उसकी बात मान लेते हो उसकी बात मानकर आपके मन मे भी लालसा आती होगी की काश में भी फेसबुक
आई-डी हैक कर पाता तो आपने खोला गूगल और फिर टाईप किया हाऊ टू हैक
फेसबुक अकाउंट तो सर्च रिजल्ट में 50 वेबसाईट आपको अपना करिश्मा दिखाने के
लिये तैयार रहेगी की हम चुटिकयों में बताई गई आई-डी को हैक कर लेगे
कभी आप आजमा के देखना कुछ भी नाम डालकर देगा चमन चौरसिया अब आप जब आगे
बढ़ेगे तो आपको इस तरह दिखाया जायेगा की आपके द्वारा एंटर की गई आई-डी प्रोफैशनल
तरीके से हैक हो रही है थोडी देर बाद आपको वो दिखयेगे की आपके द्वारा एंटर किया
गया एकाउंट हैक हो गया है ऐसा स्क्रीन पर दिखाई देगा फिर आपको कोई भी लिंक दिखाई
जायेगी की पासवर्ड डाउनलोड करने के लिये यहां पर क्लिक करें चलिये कर दिया क्लिक
करने के बाद आपके सामने लिखा होगा please complete this survey जी हां फ्रेंड्स ऐसा ही
कुछ लिखा होगा बात जो लम्बा न करते हुये में आपसे केहना चाहूगा ये वेबसाईट फैक है, इनका असल काम अपनी साईट पर लोगों को लागकर अपनी साईट का ट्राफिक
बढ़ाना होता है और पैसे कमाना होता है, यदि आप
किसी की आई-डी हैक करके के ज्यादा लालच में आकर इन survey's पर क्लिक भी कर देते है, तो आपसे इसकी पेमैंट करने की बोला जायेगा दोस्तो इन लिंक्स पर
भरोसा न करते हुये इन्हें कोई भी पैमेंट न दें क्योंकि
क्या गैरेंटी है की आपके द्वारा दी गई जानकारी की हैकिंग डीटेल आपको दे दी
जायेगी तो ऐसे काम न करें जिससे आपको नुकसान के सिवा कुछ न मिले अगर ऐसा कोई
टोना-टोटका होता तो फेसबुक के इंजीनीयर्स इनके ऊपर
कोई कार्यवाही नहीं करते क्या जरा सोचना क्या फेसबुक इतना कमजोर है से उसके ग्राहक
का डेटा कोई भी चुरा ले और उन्हें कोई खबर न हो। be aware अब आपके मन
में यह ख्याल आ रहा होगा की फिर फेसबुक हैक कैसे हो जाता है तो दोस्तों में आपको
बताना चाहूंगा यह आपकी ही गल्ती के कारण फैक हो जाता है कैसे वो मै आपको
विस्तार से बताता हूं see more updates
कुछ कंवेंसनल तरीके है जिसके कारण आपका फेसबुक
अकाउंट हैक हो जाता है।
1. फेसबुक
फिसिंग ट्रिक- दोस्तों यह एक HTMP Codding Process होती है जिससे फेसबुकक के होम स्क्रीन जैसा दिखने
वाला हां वहीं जिससे हम हमारा आई-डी पासवर्ड डालकर लॉगइन करते हैं उसी के जैसे एक नकली पेज बना कर आपको ई-मेल के द्वारा या वाट्सएप्प
पर या पर्सनल मैसेज या फिर फेसबुक पर ही आपके दोस्तों या किसी फर्जी आई-टी द्वारा
भेजे जाते है जिनपर आप क्लिक कर अपना आई-डी पासवर्ड डाल देते हैं और आपका सारा डाला जैसे ई-मेल आई-डी और आपका पासवर्ड दोनों ही इन
कोडिंग में चले जाते है जो भेजने वाले के पास पहुच जाते है यह करने से पहले फेसबुक
आपको चेतावनी भी देता है पर शायद आप उसे अंदेखा कर देते है तो भूलकर भी किसी भी
लिंग पर क्लिक न करें जिसमे आपकी आई-डी हैक होने की संभावना हो।
2. की-लोग्गर्स- यह एक ऐसी वायरस है जो आपकी
डीवाईज में की-लोग्गर्स डालकर आपका डाटा चुरा लेते है या फोरगोट पासवर्ड जैसा कुछ की-लोग्गर बनाकर आपके पासवर्ड तब
पहुंच जाते है वे इसलिये पहुंच जाते हे क्यूंकि आप खुद उनसे कहते है कि आ बैल
मुझे मार । तो दोस्तों कंप्यूटरयुक्ति आपको यह हिदायत देती है कि अपने मोबाईल फोन में गूगल प्ले
स्टोर से
प्रोटैक्टेड एप्प को भी
डाउनलोड करें
डाउनलोड करने से पहले उनके
री-ब्यू चैक करे की लोग इस एप्प के बारे में क्या कहते है यह आपको उस एप्प पर
क्लिक करके के बाद उसके ठीक नीचे मिल जायेगा और कंप्यूटर में कोई भी सोफ्टवेयर डाउनलोड करने से पहले उसमें एंटीवायरस डालकर रखें जानिये बेहतरीन एंटीवायरसका चुनाव कैसे करें। जिससे वह आपको वायरस होने की
सूचना तंरन्त दे देगा और उस सोफ्टवेयर को हटा देगा आपके सिस्टम से।
3. बिना पासवर्ड लगा wi-fi - दोस्तों
पब्लिक ऐरिया एंव पार्क मॉल सिनेगा घर आदि ऐसी बहुत
सी जगहों पर अपको बिना पासवर्ड लगा वाई-फाई मिल जाता
होगा यह भी एक वायरस की तरह की तरनीक है जिससे यदि आपने
कनेक्ट किया तो आपका सारा मोबाईल का डाटा जैसे नम्बरस्
अकाउंट डीटेल्स आदि हैक होने की पूरी संभावना हो सकती है तो आपन वाई-फाई पर कभी
नेट चलाने की कोशिश न करें और अपना ब्लूटूथ भी काम पड़ने पर ही ऑन करें
नहीं तक बंद रहने दें.
हैकिंग से अपने फेसबुक अकाउंट को कैसे बचायें....
1. स्ट्रोंग
फेसबुक पासवर्ड बना कर रखें'- जी हां
दोस्तों पासवर्ड कभी लव यू मम्मी लव यू पापा पापा की परी और
आपके मोबाईल नम्बर तथा
किसी भी नाम से नहीं बनाना चाहिये पासवर्ड हमेशा स्ट्रोंग बनाना चाहिये तो 8-10 की लैंथ का हो और उसमें जैसे में
आपको बता रहा हूं इस तरह से आप पासवर्ड बनाये Demo Computer_Yukti@12345 या फिर जो भी आपको अच्छा लगे जिसमें कुछ अक्षर कैपीटल कुछ स्मॉल तथा कुछ सिम्बोलस जैसे @%_. का प्रयोग किया गया हो इससे डाटा चोरी हो
जाने का खतरा कम हो जाता है।
2. अपनी सारी जानकारी फेसबुक पर पर्सनल रेखें- अपनी सारी जानकारी जैसे की अपना ई-मेल एड्रेस और मोबाईल नम्बर तथा
जन्म तिथि सब ओनली मी पर करके करें जिससे कोई
इन हिंट के द्वारा आपको डेटा पासवर्ड फैक नहीं कर पायेगा यह जानकारी हमेशा
गुप्त रखें
3. किसी भी
जगह अपना अकाउंट खुला न छोड़े - ऐसी जगह जैसे की
नैट कैफे या किसी परीजन का मोबाईल दोस्त के घर या कहीं भी जहां आप अपनी फेसबुक इस्तेमाल करते है बिना पासवर्ड बदले दूसरे
कंप्यूटर से अपनी फेसबुक आई-डी को लॉगआउट कैसेकरें...वहां अपना अकाउंट लॉग आउट कर की जाये ऐसा
करने पर दूसरा व्यक्ति आपकी आईडी से आपका ई-मेल अकाउंट मोबाईल नम्बर सब हटा कर आपको आपके पासवर्ड रीसेट करने के सारे रास्ते बंद कर देगा। तो यह सावधानी
हमेशा बनाये रखें
4. ओटो लाईकर का इस्तेमाल- दोस्तों फेसबुक पर अपने फोटोस् तथा वीडीयोंज और अधिक
फ्रेंड्स बनाने के लिये लोग फेसबुक ओटो लाईकर का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह
वेबसाईट वाले आपसे प्रोफाईल की एक की मांगते हैं, दोस्तों यह ''की'' भी पासवर्ड जैसी ही होती है जिसको वो लोग दूसरी फेसबुक आईडी से अटैच
कर देते हैं और फिर आपको फ्री में ओटो लाईकस् मिलना चालू हो जाती है यह आपको बार
बार उस वेबसाईट पर जाकर या मोबाईल एप्प की मदद से करना होता है, आप सोचो की हम किसी की लाईक कॉमेंट ले रहे है इस तरीके से तो न जाने
कौन किस तरह की पोस्ट पर आपकी आईडी से ऑटोमेटिक यह सब ले रहा होगा और कई बार तो
आपकी फेसबुक आई-डी हैक होने की संभावना रहती है तो इस तरह की वेबसाईट
या इस्तेमाल न करें।
5.
किसी भी लिंक पर क्लिक न
करें- ऐसी कोई लिंक आपके पास आती
हो जिसमें आपको
ईनाम जीतने अपना आधार नम्बर
देने या किसी भी तरह की कोई गुप्त जानकारी देने की मांग की जाये तो ऐसे लिंक्स
पर क्लिक न करें ।दोस्तों ऐसी कोई वेबसाईट कोई एप्प कोई ट्रिक नहीं है जिससे
आपका अकांउट फैक हो सके यह बस आपको बेवकूफ बनाकर या आपको किसी चीज का लालच देकर की गई कोशिश है जिससे वह
आपकी सारी जानकारी पा सकें । कंप्यूटर युक्ति
अन्य किसी जानकारी के लिये नीचे कॉमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतायें
और ज्यादा से ज्यादा इस पोस्ट को
शेयर करें ।
हैंकिंग क्या है और फेसबुक को हैक होने से कैसे बचायें...??
Reviewed by jeet
on
March 01, 2018
Rating:
Thank You mera account bach gya aapki wajah se
ReplyDelete