whatsapp se 30 second ki status limit kaise hatayein ?


  दोस्तों आज में आपके लिए लेकर आया हूँ  एक ऐसी ट्रिक  जिससे आप अपने व्हाट्सप्प  स्टेटस को 30 सेकेंड से ज्यादा  बढ़ा सकते हैं  इस्‍तेमाल करने वाले मेरे साथियों के लिये हैआप सभी के फोन में वाट्सएप्‍प तो होता ही है और वाट्सएप्‍प ने अपने यूजर्स  को और लुभाने के लिये  नये नये अपडेट्स  जारी‍ किए है इनमें से एक है वाट्सएप स्‍टेटस दोस्‍तों इसपर आप फोटो, वीडियों  शेयर करते है जिससे आपके दोस्‍त इंजोय कर सकें। कई सारे लोगों ने आपके स्‍टेटस अपडेट को शानदार बनाने के लिए युटूब पर 30-30 सैकेंड के वीडियोज बनाकर डालते है, जिनको आप पसंद करके अपने स्‍टेटस अपडेट करते है, जिसकी प्‍लेयिंग लिमिट बस 30 सैकेंड की होती है, ऐसे में आपका मन करता है कि काश आप अपने वाट्सएप स्‍टेटस पर 30 सैकेंड से ज्‍यादा का वीडियों डाल पाते जो आज की यह जानकारी इसी बारे में है कि कैसे आप अपने वाट्सएप पर  अपने पसंद का वीडियों  लम्‍बे समय तक चलायें

* इसके लिये आपको  वाट्सएप जैसा दिखने वाला ही एक एप्‍प  डाउनलोड करना होगापर दोस्‍तों यह एप्‍प आपको प्‍ले स्‍टोर पर नहीं मिलेगाइसे डाउनलोड करके के लिए मैने आपको लिंग दी है जिसे आप नीचे क्लिक कर डाउनलोग कर सकते है। यह बिनाकिसी रूट के काम करेंगा

No Whatsapp apk v8.80-2.17.79  Download

@ComputerYukti

*  दोसतों हो सके तो आप अपने पुराने वाट्सएप्‍प का बैकअप बना कर सेव कर लीजिए जिससे आपके पर्सनल चैटिंग या किसी प्रकार का डेटा डि‍लीट न हो ☺
 - यह भी जाने Window7 mein invisible folder kaise banayein ?
*  यह नया वाला वाट्सएप्‍प में आप अपने चैटिंग फोंट्स, आपके  स्‍टेटस प्राईवसी (आप किसी का भी स्‍टेटस देख सकते हो  उसको पता नहीं चलेगा) अपना ऑनलाइन स्‍टेटस  जैसे बहुत काम की चीजों की सैटिंग्‍स कर सकते है। 

* इस एप्‍प को डाउनलोड करने के बाद आप अपने स्‍टेटस पर 30 सैकेंड से ज्‍यादा का वीडियों  अपडेट कर सकते है, इससे आपके वीडियो की क्‍वालिटी पर कोई फर्क नहीं पडेगा।


whatsapp se 30 second ki status limit kaise hatayein ? whatsapp se 30 second ki status limit kaise hatayein ? Reviewed by jeet on February 08, 2018 Rating: 5

1 comment:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.