VLC प्लेयर में यूट्यूब का वीडियो कैसे चलायें ?



हैल्‍लों  दोस्‍तों  बहुत समय बाद मैं  आपके लिये कंप्‍यूटर इंटरनेट से  सं‍बंधित एक बहुत की रोचक जानकारी लाया हूं दोस्‍तों यह जानकारी बहुत ही खास है आपने इसके बारे में पहले कभी नहीं सुना होगा यह जानकारी है कि कैसे आप ऑनलाइन यूटयूब पर चलने वाले वीडियो को अपने कंप्‍यूटर के ऑडियो और वीडियो प्‍लेयर VLC MEDIA PLAYER में यूट्यूब  में चलने वाले वीडियों को चला सकते हैदोस्‍तो यह बस एक ट्रिक है कि कैसे हम किसी बेव से वीडियो को ऑनलाइन तरीके से अपने कंप्‍यूटर में चला सकते है इसके लिये बस हमें इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत होगी।

यदि आपके कंप्‍यूटर में  VLC MEDIA PLAYER नहीं है तो यहां से डाउनलोड करें।
copyright :computeryukti.com
जानें 

हैंकिंग क्या है और फेसबुक को हैक होने से कैसे बचायें...??


  1. सबसे पहले आपको यूटयूब  पर जाकर वो सर्च करना है जिसे आप अपने वीडियों प्‍लेयर पर प्‍ले करना चाहते हैं। इसके बाद उस वीडियो का लिंक  कॉपी कर लें ।


2. अब आपको  अपने कंप्‍यूटर  पर व्‍ही एल सी मीडिया प्‍लेयर  ओपन कर लेना  है उसके बाद network media stream पर क्लिक करना है।


1 3. आपके सामने एक विंडो खुलेगी फिर आपको यूट्यूब  से कॉपी किया हुआ यू आर एल  फोटो मे बताई गई जगह पर पेस्‍ट कर दें। 


 पेस्‍ट करने के बाद नीचे प्‍ले बटन पर क्लिक कर दें आपकी वीडियो  व्‍ही एल सी प्‍लेयर में प्‍ले हो जायेगी।  
   
  आपको यह पोस्‍ट कैसी लगी नीचे कॉमेंट बॉक्‍स में जरूर बतायें ।




VLC प्लेयर में यूट्यूब का वीडियो कैसे चलायें ? VLC  प्लेयर में यूट्यूब का वीडियो कैसे चलायें ? Reviewed by jeet on March 28, 2018 Rating: 5

6 comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.