facebook se messge icon ko hide kaise karein ?

हैल्‍लों दोस्‍तों आज में आपेके लिये लेकर आया हूं एक ऐसी जानकारी जो  आपके  लिये बेहद जरूरी है और यह ट्रिक खास कर लडकीयों के लिए  बहुत जरूरी है,  क्‍यूंकि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक आदि पर लडकीयां सबसे ज्‍यादा  परेशान रहती है,  उन्‍हें बेवजह के  मैसेज लोग करते रहते है, वो उन्‍हें  ब्‍लॉक कर देती है पर फिर भी वो दूसरी आईडी बना कर फिर से उन्‍हें  मैसेज कर परेशान करते रहते है, तो दोस्‍तों आज में आपको जिस ट्रिक के बारे में बताने जा रहा हूं वह है कि  हम कैसे अपने फेसबुक अकाउंट से मैसेज का आइकन गायब कर दे जिससे कोई हमें मैसेज नहीं कर पायेगा, दोस्‍तों यह ट्रिक तब काम करेगी जब सामने वाला व्‍यक्ति आपकी फैंड लिस्‍ट में न होगा क्‍यूंकि यह ट्रिक  पब्लिक पर ही काम करेगी इसके लिये आपको किसी भी  बाहर के सर्वर से जुडने की जरूरत नहीं है न ही आपको किसी भी सोफ्टवेयर  को अपने मोबाईल में या पीसी में डालने  की जरूरत है आपको आपके फेसबुक अकाउंट में बस एक दो छोटी सी सैटिंगस् को चेंज करके यह कर सकते है इसके साथ ही add friend और Follow  बटन को भी गायब कर आपके अकांउट को  फुल प्राय‍वसी दे  सकते है इसके बारे में भी आपको  में बताने वाला हूं तो चलीऐ शुरू करते है-
computeryukti


1 Follow button hide karna -  दोस्‍तों आपके अपने  कंप्‍यूटर या मोबाईल के ब्राउजर में  फेसबुक को लॉगइन कर लेगा है इसके बाद आपको सिकियोरिटी सैटिंग पर क्लिक करना है फिर आपको   Timeline and Tagging पर क्लिक कर देना है  फिर  नीचे फोटो में दिये अनुसार सैटिंग चेंज कर देनी है

* review tags friends add to your own posts before the tages appear on fb -  अगर आप चाहते है कि आपको कोई फाल्‍तु के पोस्‍ट टैग करे और वो आपको आपके दोस्‍तों को दिखाने  है या नहीं तो आप यस या फिर नो कर सकते है, इससे जब भी कोई आपको टैग करेगा तो आपसे पूछा जायेगा के इस पोस्‍ट को आपकी टाईम लाइन पर  डालना चाहते है।

बाकी सब में फोटो के अनुसार चैंज करदें। और फोल्‍लों में जाकर  ऑनली मी कर दें

2  दोस्‍तों  फेसबुक  अकाउंट से  यदि आप चाहते है कि  कोई अंजान  आपको मैसेज न कर सके तो  इसके लिये आपको  आपकी  प्रोफाइल पर  जा कर  About पर क्लिक करना है और इसके बाद  आपको अपनी  डेट ऑफ बर्थ date of birth जो आपकी रियल है उसमें से  साल year को बदल कर 2005 कर देना होगा या 2004 तक भी कर सकते है और अपनी डेट ऑफ बर्थ को  ऑनली मी में कर दे जिससे आपकी डेट ऑफ बर्थ किसी को   नहीं दिखे 
1

2

2

नोट दोस्‍तों एक बार  डेट ऑफ बर्थ चेंज करने के बाद आप उसे 60 दिन बाद ही बदल सकते है इससे पहले कुछ नहीं कर सकते ।


किसी भी सुझाव के लिये कॉमेंट बॉक्‍स में  हमें बतायें।  और पोस्‍ट को अपने दोस्‍तों में जरूर शेयर करें। ☺
facebook se messge icon ko hide kaise karein ? facebook se messge icon ko hide kaise karein ? Reviewed by jeet on February 09, 2018 Rating: 5

1 comment:

  1. thankks bhai m dob s preshan tha kse change kru but now i can

    ReplyDelete

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.