Truecaller से अपना नम्बर कैसे हटायें..?


दोस्‍तों आज की जानकारी बहुत ही खास है, आज मैं आपको  एक बेहतरीन जानकारी बताने जा रहा तो प्‍लीज इस पोस्‍ट को बिलकुल शुरू से बढ़ें। दोस्‍तों हमारी पीढ़ी ने बहुत तरक्‍की कर ली है आज लगभग सभी के पास इंड्रोईड मोबाईल हैं और उसमें बहुत सारे एप्‍प भी डाल रखे है जो आपको किसी भी तरह की सुरक्षा प्रदान करते रहते है दोस्‍तों क्‍या आप जानते हैं कि वही एप्‍प लीगल तरीके से आपक डाटा प्राप्‍त कर अपने डाटावेस पर अपडोल कर देते है और कुछ एप्‍प दोस्‍तों सबका अपना एक पर्सनल नम्‍बर होता है, आपका नम्‍बर भी आपके रिश्‍तेदार भाई-बहन और दोस्‍तों के पास सेव होता है वह लोग भी इनमें से किसी एप्‍प का इस्‍तेमाल करते हैं यह एप्‍प सुरक्षा के नजरीये से बहुत ही बेहतरीन एप्‍प है, लेकिन दोस्‍तों यह एप्‍प आपके मोबाइल से आपके नम्‍बरों की जानकारी को स्‍कैन कर अपने डेटावेस पर डाल देते है 





वो भी आपकी पर्मिशन से यह आपकी सुरक्षा के नजरीये से तो बहुत अच्‍छा है परन्‍तु दोस्‍तों यदि कोई अन्‍य व्‍यक्ति आपको कॉल करता है या आप किसकी अन्‍य व्‍यक्ति का कॉल करते है तो यह एप्‍प आपको एंव उसे आपका नाम दिखा देता है हम सबसे ज्‍यादा Truecaller का इस्तेमाल करते हैं जो आज बेहद पॉप्‍यूलर एप्‍प है सुरक्षा की नजरीये से पर कई लोग नहीं चाहते है कि कोई भी अन्‍य व्‍यक्ति जिस आप कॉल करें तो उसे आपका नाम नहीं मालूम चल पाये। आज की यह जानकारी इसी लिये है की हम कैसे Truecaller से अपना नाम हटा सकते है यानी unlist कर सकते हैं यह खासकर लड़कीयों और लड़को दोनों के लिये बहुत जरूरी हो गया है तो मैं आपको  यह जानकारी दूंगा की कैसे आप अपने मोबाईल नम्‍बर को truecaller  से हटा सकते हैं।

1. सबसे पहले यदि आपके मोबाईल में truecaller का एप्‍प है तो उसमें सेटिंग्स  को ओपन करें और फिर  privacy को ओपन करें और सबसे नीचे Deactivate का ऑप्‍शन पर क्लिक कर अपने अकाउंट को बंद कर दें ।
1
1
2
3

2. आपका अकाउंट तो डी-एक्टिवेट हो गया है लेकिन अभी भी आपका नम्‍बर truecaller के डेटावेस से नहीं हटा है

यह भी पढ़े- 

VLC प्लेयर में यूट्यूब का वीडियो कैसे चलायें ?



3. अब आपको अपने  कंप्‍यूटर से या जिसके पास कंप्‍यूटर नहीं है तो मोबाईल से www.truecaller.com/unlisting  पर जाकर  सबसे नीचे  Unlist  दिखेगा उसके नीचे अपना मोबाईल नम्‍बर अपने country code के साथ डालना है दोस्‍तों याद रहे आपको  प्‍लस +91 अपने नम्‍बर के आगे साथ लिखना होगा यह भारत का कोड है इसके बिना आपको unlist का button नहीं दिखेगा।  उदाहरण +91********90

4. अब  अपना 10 अंको का मोबाईल नम्‍बर डालने के बाद आपको उसके नीचे  I am not robot पर mark करना है उसके बाद आपको Unlist Phone Number का बटन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें।


नोट- दोस्‍तों आपका नम्‍बर  truecaller के डाटावेस के 24 घंटे में हट जायेगा इसके बाद किसी व्‍यक्ति को आपका नहीं दिखेगा। ☺

दोस्‍तों में आपको बहुत जल्‍द बिना अपने मोबाईल नम्‍बर के अपने मोबाईल में truecaller को कैसे इस्माल करें इसकी जानकारी बताउंगा इसकी जानकारी आप जल्‍दी चाहते है तो कॉमेंट बॉक्‍स में जरूर हमें लिख कर बतायें। 
 

Truecaller से अपना नम्बर कैसे हटायें..? Truecaller से अपना नम्बर कैसे हटायें..? Reviewed by jeet on March 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks For Your Comment ..... :)

Powered by Blogger.